KN Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf – kn sharma 12th chemistry book pdf

KN Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf – kn sharma 12th chemistry book pdf

12th के विद्यार्थियों के लिए NCERT पर आधारित एक सर्वश्रेष्ठ एवं सरल भाषा में लिखीत पाठ्यपुस्तक

अगर आपलोग KN Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf करना चाहते हैं या खोज रहे हैं। तो आप लोग बिल्कुल सही स्थान पर हैं

यहां से आप लोग kn sharma Chemistry book class 12th pdf बिल्कुल फ्री और आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पुस्तक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित दी गई है-(Password – 2024)

Book Name. आधुनिक रसायन विज्ञान
Writer Name. डॉक्टर के. एन. शर्मा
Co-Writer Name. ०आलोक शर्मा

०अतुल शर्मा

०डॉ अपूर्व शर्मा

Published By प्रकाश पब्लिकेशंस

 

K.N. Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf - kn sharma 12th chemistry book pdf
K.N. Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf – kn sharma 12th chemistry book pdf

 

KN Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf पुस्तक की कुछ मुख्य विशेषताएं

  1. सामान्य एवं अकार्बनिक रसायन के आधुनिक सिद्धांतों और संकल्पनाओं की सरल व्याख्या।
  1. परमाणु आर्बिटल एवं परमाणु संरचना, परमाणु नाभिक, रेडियोएक्टिवता, संयोजकता आदि विषयों का आधुनिक ढंग से प्रस्तुतीकरण।
  1. मोल संकल्पना की व्याख्या और अनुप्रयोग।
  1. ऑक्सीकरण-अपचयन के आधुनिक धाराओं की व्याख्या।
  1. परमाणु त्रिज्या, आयनन विभव, इलेक्ट्रॉन बंधुता, विद्युत ऋणात्मकता आदि गुणों की व्याख्या और अनुप्रयोग।
  1. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर तत्वों की दीर्घाकार आवर्त सारणी में स्थिति की व्याख्या।
  1. आवर्त सारणी और आवर्तीता का सरल विवरण।
  1. वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा प्रस्तावित विज्ञान शब्दावली पर आधारित।

 

K.N. Sharm Chemistry Book पुस्तक का प्रयोग- 

मुझे आशा है यह पुस्तक बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ बी.एस.सी प्रथम वर्ष (T.D.C) एवं इंजीनियरिंग तथा प्री मेडिकल कंपटीशन के छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

 

KN Sharm Chemistry Book Class 12 Pdf के अंतर्गत विषय-सूची 

मेरे प्यारे विद्यार्थियों, इस पोस्ट के अंतर्गत आप लोगों को 12th kb sharma chemistry book pdf, K.N. Sharm Chemistry Book का पहला भाग दिया गया है। जिसकी विषय सूची निम्नलिखित है-

विषय-सूची
  1. ठोस अवस्था
  1. विलयन
  1. वैधुत रसायन
  1. रासायनिक बलगतिकी
  1. पृष्ठ रसायन
  1. तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम
  1. p ब्लॉक के तत्व (वर्ग 15,1617,18)
  1. d और f ब्लॉक के तत्व
  1. उपसहसंयोजन योगिक

 

K.N. Sharma Chemistry Book Class-12 Pdf कैसे डाउनलोड करें?

मुझे आशा है कि प्यारे विद्यार्थियों आप लोग यहां तक हमारी पोस्ट को अच्छे से पढ़े होंगे तो चलिए अब जान लेते हैं।

आप लोग जिस चीज के लिए इस पोस्ट पर क्लिक किए थे उसे हम लोग कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? K.N. Sharm Chemistry Book

प्यारे विद्यार्थियों जिस भी अध्याय का पीडीएफ डाउनलोड करना है उस अध्याय के नीचे आप सभी को डाउनलोड बटन दिए गए हैं जिस पर क्लिक कर आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इकाई-1 ठोस अवस्था

विभिन्न बंधन बालों के आधार पर ठोसों का वर्गीकरण-आणविक, आयनिक, सहसंयोजक और धात्विक ठोस,

अक्रिस्टलीय और क्रिस्टलीय ठोस (प्रारंभिक परिचय), द्विविमीय एवं त्रिविमीय क्रिस्टल जालक एवं एकक कोष्ठिकाएं,

संकुलन क्षमता, एकक कोष्ठिका के घनत्व का परिकलन, ठोसों में संकुलन, रिक्तियां, घनीय एकक कोष्ठिका में प्रत्येक कोष्ठिका परमाणु की संख्या,

बिंदु दोष, विद्युतीय एवं चुंबकीय गुण, धातुओं का बैंड सिद्धांत, चालक, अर्धचालक तथा कुचालक एवं n और p प्रकार के अर्धचालक।

पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें    DOWNLOAD

 

इकाई-2 विलयन

बिलयनो के प्रकार, ठोसो के द्रवों में बने विलयन की सांद्रता को व्यक्त करना, गैसों की द्रवों में विलयता, ठोस बिलयन, आडू संख्या गुणधर्म-वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन, राउल्ट का नियम,

क्वथनांक का उन्नयन, हिमांक का अवनमन, परासरण दाब, आडू संख्या, गुण धर्मों द्वारा आणविक द्रव्यमान ज्ञात करना, आज सामान्य आणविक द्रव्यमान, वांट हाफ गुणांक।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें DOWNLOAD

 

इकाई-3 वैधुत रसायन

ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रियाएं, वैधुत अपघटनी विलयनो का चालकत्व, विशिष्ट एवं मोलर चालकता, सांद्रता के साथ चालकत्व में परिवर्तन,

कोलराउश नियम, विद्युत अपघटन और वैद्युत अपघटन के नियम (प्रारंभिक विचार), शुष्क सेल,

वैधुत अपघटनी सेल और गैल्वेनीसेल, सीसा संचायक सेल, सेल का विद्युत वाहक बल, मानक इलेक्ट्रोड विभव, नर्स्ट समीकरण और रासायनिक सेल में इसके अनुप्रयोग,

गिब्स मुक्त ऊर्जा और सेल के EMF में परिवर्तन मध्य संबंध, ईंधन सेल, संक्षारण।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें. DOWNLOAD

 

इकाई-4 रासायनिक बलगतिकी

अभिक्रिया का वेग (औसत और तात्क्षणिक), अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक-सांद्रता, ताप, उत्प्रेरक, अभिक्रिया की कोटि और आण्विकता, वेग नियम और विशिष्ट दर स्थिरंक,

सामाकलित वर्ग समीकरण और अर्धआयु (केवल शून्य और प्रथम कोटि की अभिक्रियाओं के लिए), संघट सिद्धांत की अवधारणा (प्रारंभिक परिचय, गणितीय विवेचना नहीं), संक्रियण ऊर्जा, आरेनियस समीकरण।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें.  DOWNLOAD

 

इकाई-5 पृष्ठ रसायन

अधिशोषण-भौतिक अधिशोषण और रसोवशोषण, ठोसों पर गैसों के अधिशोषण को प्रभावित करने वाले कारक उत्प्रेरक-समांगी एवं विषमांगी, सक्रियता एवं चयनात्मकता,

एंजाइम उत्प्रेरण, कोलाइडी अवस्था, कोलाइड, वास्तविक विलयन एवं निलंबन में विभेद, द्रव रागी, द्रव-विरागी,बहु-आणविक और बृहत आणविक कोलाइड, कोलाइडों के गुणधर्म, टिंडल प्रभाव, ब्राउनी गति,वैद्युत-कण संचलन, स्कंदन,पायस- पायसो के प्रकार

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें.  DOWNLOAD

इकाई-6 तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम

निष्कर्षण के सिद्धांत एवं विधियां-सान्द्रण, आक्सीकरण,अपचयन,वैद्युत अपघटनी विधि और शोधन, एलुमिनियम,कापर जिंक और किरन की उपलब्धता एवं निष्कर्षण के सिद्धांत।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें.  DOWNLOAD

 

इकाई-7 p- ब्लॉक के तत्व (वर्ग 15,16,17,18)
वर्ग 15 के तत्व (नाइट्रोजन परिवार) Elements of Group 15 (Nitrogen Family)

सामान्य परिचय, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, उपलब्धता, ऑक्सीकरण अवस्थाएँ, भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियाँ, नाइट्रोजन विरचन, गुणधर्म और उपयोग, नाइट्रोजन के यौगिक अमोनिया और नाइट्रिक अम्ल का विरचन तथा गुणधर्म,

नाइट्रोजन के ऑक्साइड (केवल संरचना), फॉस्फोरस अपररूप, फॉस्फोरस के यौगिक फॉस्फीन, हैलाइडों (PCI3, PCI₃) का विरचन और गुणधर्म और ऑक्सो अम्लों का केवल प्रारम्भिक परिचय।

वर्ग 16 के तत्व (ऑक्सीजन परिवार)
(Elements of Group 16 (Oxygen Family)

सामान्य परिचय, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण अवस्थाएँ, उपलब्धता, भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियाँ, डाइऑक्सीजन विरचन, गुणधर्म और उपयोग, ऑक्साइडों का वर्गीकरण,

ओजोन, सल्फर-अपररूप, सल्फर के यौगिक सल्फर डाइऑक्साइड का विरचन, गुणधर्म और उपयोग, सल्फ्यूरिक अम्ल औद्योगिक उत्पादन का प्रक्रम, गुणधर्म और उपयोग, सल्फर के ऑक्सो अम्ल (केवल संरचनाएँ)।

 

वर्ग 17 के तत्व (हैलोजेन)
Elements of Group 17 (Halogens)

सामान्य परिचय, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण अवस्थाएँ, उपलब्धता, भौतिक और रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियों, हैलोजेनों के यौगिक क्लोरीन और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का विरचन,

गुणधर्म और उपयोग, अन्तराहैलोजेन यौगिक, हैलोजेनों के ऑक्सो अम्ल (केवल संरचनाएँ)।

 

वर्ग 18 के तत्व (उत्कृष्ट गैसें)
Elements of Group 18 (Noble Gases)

सामान्य परिचय, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, उपलब्धता, भौतिक और रासायनिक गुणधर्मों में प्रवृत्तियाँ, उपयोग।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें.   DOWNLOAD

 

इकाई – 8 d और f ब्लॉक के तत्व 

सामान्य परिचय, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, संक्रमण धातुओं के अभिलक्षण और उपलब्धता, संक्रमण धातुओं की प्रथम श्रेणी के गुणधर्मों में सामान्य प्रवृत्तियाँ,

धात्विक अभिलक्षण, आयनन एन्यैल्पी, ऑक्सीकरण अवस्थाएँ, आयनिक त्रिज्या, वर्ण, उत्प्रेरकीय गुण, चुम्बकीय गुणधर्म, अन्तराकाशी यौगिक, मिश्रधातु बनाना, पोटेशियम डाइक्रोमेट (K2Cr2O7) और पोटैशियम परमैगनेट (KMnO4) का विरचन, गुणधर्म ।

लेन्थेनाइड – इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण अवस्थाएँ, रासायनिक अभिक्रियाशीलता, लैन्येनाइड आकुचन और इसके प्रभाव।

ऐक्टिनाइड – इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण अवस्थाएँ तथा लैन्थेनाइड से तुलना।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें.   DOWNLOAD

 

इकाई-9 उपसहसंयोजन यौगिक
(Coordination Compounds)

उपसहसंयोजन यौगिक परिचय, लिगन्ड, उपसहसंयोजन संख्या, वर्ण, चुम्बकीय गुणधर्म और आकृतियाँ, एक नाभिकीय उपसहसंयोजन यौगिकों का I.U.P.A.C. पद्धति से नामकरण, आबन्धन, वर्नर का सिद्धान्त, VBT और CFT संरचना एवं त्रिविम समावयवता, धातुओं के निष्कर्षण, गुणात्मक विश्लेषण और जैविक निकायों में उपसहसंयोजन यौगिकों का महत्त्व।

पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करें.   DOWNLOAD

 

मुझे आशा है कि आप लोग को या पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। यदि इस पोस्ट के द्वारा आप लोगों की कुछ थोड़ी भी सहायता हुई है तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कीजिएगा।

 

4 thoughts on “KN Sharm Chemistry Book Class 12th Pdf – kn sharma 12th chemistry book pdf”

Leave a Comment