Class 12 Chemistry Important Questions in Hindi -12th Chapter-1 Solution Important Questions:
Class 12 Chemistry Important Questions in Hindi में आज हम महत्वपूर्ण प्रश्न को देखने वाले हैं और यह प्रश्न पत्र आपकी पठाई को और मनोरंजक बनाने में बहुत सहायक होगी क्योंकि इस प्रश्न पत्र की सहायता से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपकी तैयारी कितना जबरदस्त हुई है। इस प्रश्न पत्र में दिये गये सभी प्रश्न अनुमानित है जो परीक्षा उपयोगी हो सकते हैं।
12th Chemistry Important Questions in Hindi,अक्सर हम लोग Unsolved Paper खरीदते उतआकइ हमारी तैयारी कितनी हुई है
यह पाता कर सकें लेकिन इस पोस्ट आप पढ़ते हैं या इस पोस्ट में दिए गये पेपर को लगाते हैं तो आप अपनी पढ़ाई का अनुमान लगा सकते हैं।
Chapter-1
Solution – विलयन
इस पोस्ट के अन्तर्गत कक्षा-12वी रसायन विज्ञान के अध्याय -1 को रखा गया है जिसका नाम ‘विलयन’ है।
इस अध्याय से सम्बंधित एक माडल पेपर दिया गया है जो परीक्षा उपयोगी हो सकता है। अतः इस प्रश्न पत्र एक बार जरूर हल करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न_______
प्रश्न.1- आसुत या शुद्ध जल के मोलरता है
(a)100M (b) 55.56M
(C)50M (d) 18M
प्रश्न.2- 180 ग्राम जल में जल के कितने मोल होते हैं
(a)1 मोल (b) 18 मोल
(C)10 मोल (d) 100 मोल
प्रश्न.3- निम्न में से कौन सा विलेन अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है।
(a) पृष्ठ तनाव (b) परासरण दाब
(C) वाष्पदाब अवनमन (d) हिमांक में अवनमन
प्रश्न.4- 10% द्रव्यमान प्रतिशत वाले ग्लूकोज के 200 ग्राम विलियन में ग्लूकोज की मात्रा होगी।
(a)5.0g. (b) 10.0g
(C) 20.0g (d) 40.0g
प्रश्न.5- निम्न में से किस 0.1M जलीय विलियन का हिमांक न्यूनतम होगा?
(a) सोडियम क्लोराइड (b) यूरिया
(C) पोटेशियम सल्फेट (d) ग्लूकोस
प्रश्न.6- तापमान से स्वतंत्र सांद्रता इकाई होती है।
(a) नॉर्मलता (b) द्रव्यमान – आयतन प्रतिशत
(C)मोललता (d) मोलरता
प्रश्न.7-निम्नांकित में से कौन-सा अणुसंख्य गुणधर्म है?
(a)पृष्ठ तनाव (b) श्यानता
(C) परासरण दाब (d) प्रकाशिक सक्रियता
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न__________
प्रश्न.1- मोल प्रभाज किसे कहते हैं? ब्लैक मोल प्रभाज एवं वाष्प बादाम में आपेक्षिक और नमन के संबंध का व्यंजक लिखिए।
प्रश्न.2-मोलल उन्नयन स्थिरांक किसे कहते हैं?
प्रश्न.3-प्रति प्रसारण का उदाहरण सहित अर्थ स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न.4- प्रसारणी गुणांक से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न.5- परासरण क्या है? परासरण दाब के लिए व्यंजक लिखिए।
लघु उत्तरीय प्रश्न________
प्रश्न.1-परासरांत दाब को परिभाषित कीजिए। आप कैसे प्रदर्शित करेंगे कि प्रशांत आप एक अणुसंख्यक गुणधर्म है?
प्रश्न.2-राउल्ट का वाष्प दाब का अवनमन नियम क्या है? परिभाषित कीजिए।
प्रश्न.3-आणविक उन्नयन स्थिरांक तथा मोलल उन्हें स्थिरांक में अंतर समझाइए। इन स्थिरांकों का प्रयोग करते हुए विलेय का आणविक द्रव्यमान ज्ञात करने के लिए दो अलग-अलग सूत्र लिखिए।
आंकिक प्रश्न_____
प्रश्न.1-सल्फ्यूरिक अम्ल का एक नमूना 94% (द्रव्यमान/आयतन) है। और उसका घनत्व 1.84 ग्राम प्रति मिली है। इस विलेन की मोललता परिकलित कीजिए। (H= 1, O = 16, S = 32)
Ans. 10.65m
प्रश्न.2- दो द्रवो A व B की वाष्प दाब क्रमशः 80 मिमी तथा 60 मिमी है। A की 3 मोल तथा B के 2 मोल मिलने को प्राप्त मिश्रित विलियन का कुल वाष्प दाब क्या होगा?
Ans. 72mm
प्रश्न.3- चीनी के सरे के 214.2 ग्राम में 34.2 ग्राम चीनी (C₁₂H₂₂O₁₁) है। चीनी की सिरे की मोललता क्या होगी?
Ans. 0.55m
प्रश्न.4- विलेय के मोल प्रभाज एवं वाष्प दाब के अवनमन के संबंध का समीकरण लिखिए। यूरिया का एक विलन भारत अनुसार 6% है। विलयन में यूरिया तथा जल का मोल प्रभाज ज्ञात कीजिए। (यूरिया का अणुभार 60 है।)
Ans. 0.982
प्रश्न.5- 0 डिग्री सेल्सियस ताप पर 0.45 ग्राम ग्लूकोस को 250 मिली जल में घोलकर विलयन बनाया गया। इसका परासरण दाब क्या है? (R = 0.0821 लीटर वायु/डिग्री/मोल)
Ans. 0.224 वायुमंडल
इस प्रश्न पत्र में दिए गए कोई भी क्वेश्चन आपको नहीं समझ में आ रहा है तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही और प्रश्न पत्र के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्त के पास जरूर शेयर करें।