Best Jobs after ADCA – Top 5 Jobs after ADCA
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का www.examwalah.com के इस नई पोस्ट में। दोस्तों आजकल एक कोर्स का नाम बहुत ज्यादा सुनने को मिल रहा है जिसे करने से अच्छी सैलरी मिलने की भी बात की जा रही है। इस कोर्स का नाम ADCA है। जिसका पूरा नाम Advanced diploma in computer application है।
यदि आप ऐसे कंप्यूटर कोर्स की तलाश में है जो आपको कंप्यूटर से संबंधित skill सीखने के साथ-साथ भविष्य में एक बेहतर नौकरी प्रदान करें तो वह कोर्स ADCA ही है।
लेकिन इस 1 साल के कोर्स को करने के बाद भी सबसे ज्यादा विद्यार्थी को नौकरी तलाश करने में समस्या आती है। किंतु इस पोस्ट में मैं आपके इस समस्या का समाधान दिया हूं, केवल इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखें।
दोस्तों इस पोस्ट में मैं पांच ऐसे नौकरियों के बारे में बताया हूं जिसे आप ADCA करने के बाद कर सकते हैं और इस कोर्स के जरिए हजार से लेकर लाख तक की सैलरी वाले नौकरी पा सकते हैं।
ADCA Course क्या है?
दोस्तों ADCA यानी advanced diploma in computer application एक प्रकार एंट्री लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। जिसे विद्यार्थी को कंप्यूटर एप्लीकेशन की एडवांस ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
DCA की तुलना में यह एक हाई लेवल का कोर्स है और इस कोर्स को अन स्टूडेंट के द्वारा किया जाता है जिन्होंने पहले से कंप्यूटर कोर्स की सामान्य जानकारी लिए हैं।
ADCA Course कैसे करें –
विद्यार्थियों के मन में यह अक्सर सवाल आता है कि ADCA कोर्स कब और कैसे कर सकते हैं, यदि आप भी ADCA करना चाहते हैं तो यह 12वीं के बाद ही कर सकते हैं इस कोर्स के लिए अनेक संस्थाएं आपके आसपास मिल जाएंगे।
लेकिन मैं आपको यह सलाह दूंगा की ADCA कोर्स पर ही केवल निर्भर ना रहे हैं इसके साथ ही आप BA,BSC,B.COM आदि में से कोई एक पूरा कर ले। क्योंकि ADCA और इन डिग्रियों के होने से आपको एक अच्छी सैलरी का जॉब मिल सकता है।
Best Jobs after ADCA
दोस्तों यदि आप ADCA और BA,BSC,B.COM आदि में से कोई एक पूरा कर लिये है या फिर केवल ADCA Course कंप्लीट कर रखे हैं तो नीचे कुछ अच्छे नौकरियों के बारे में जानकारी दी गई है जिसे ADCA के बात कर सकते हैं।
1.Computer Operator :
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट होती ही है। और इस पोस्ट को वे विद्यार्थी ले सकते हैं जिनको कंप्यूटर के बारे में जानकारी हो और खास बात यह है कि ADCA Course मैं आमतौर पर Computer Fundamentals की जानकारी दी जाती है इसके अलावा महत्वपूर्ण कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे- MS-office, Photoshop आदि का उपयोग करना भी सिखाया जाता है।
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसमें कंप्यूटर फील्ड की पूरी जानकारी दी जाती है। जिससे कि आप किसी भी कंप्यूटर के क्षेत्र में जाकर कंप्यूटर संबंधित काम कर सकते हैं।
अतः स्पष्ट है कि ADCA Course करके Computer Operator की सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं जिसमें आपको शुरुआती शैली 25000 से लेकर 30000 तक मिल जाएगी और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
2.DATA Entry Operator
यदि आप 12वीं के बाद ADCA कर लिए हैं और आप ग्रेजुएट नहीं किए हैं तो प्राइवेट सेक्टर में DATA Entry Operator की नौकरी मिल जाएगी। लेकिन इसमें आपकी सैलरी थोड़ी कम रहेगी।
लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिए हैं और इस बेस पर आप नौकरी तलाश कर रहे हैं तो सरकारी क्षेत्र में बढ़िया नौकरी मिल सकती है साथ ही प्राइवेट सेक्टर में MNC मैं नौकरी मिल सकती है जिसमें आपकी सैलरी लाखों में हो सकती है। जिसमें से DATA Entry Operator महत्वपूर्ण हो सकता है।
3.DTP Operator :
ADCA Course के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर की की जॉब के अलावा DTP OPERATOR कवि जॉब मिल जाती है। अगर आप यह सोच रहे होंगे कि यह DTP OPERATOR क्या है और किस सेक्टर में जॉब मिलती है?
मैं आपको बता दूं कि DTP OPERATOR कि जाब आपको न्यूज़ चैनलों में, पब्लिशिंग हाउस में यहां तक की फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री में भी आपको DTP Graphics Designer की जॉब मिल सकती है और वह भी शानदार सैलरी के साथ।
न्यूज़ चैनल और फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री में तो आप DTP Graphics Designer के तौर पर लाखों कमा सकते हैं।
4.Help Desk Operator
यदि आप ADCA Course कर लिए हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो Help Desk Operator का जॉब मिल जाएगा।
इसके बारे में बात करें तो हम सभी जानते हैं कि लगभग सभी कंपनियों के ऑफिस में Help Desk Operator की पोस्ट होती है इसे रिसेप्शन भी कहते हैं।
हर ऑफिस में सबसे पहले हेल्प डेस्क ऑपरेटर ही मिलेगा अच्छी बात यह है कि यह पोस्ट, male और female दोनों लोगों के लिए है, साथी सरकारी ऑफिस में भी वैकेंसी निकलती रहती है। इस पोस्ट के लिए 12वीं पास इच्छुक विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं।
5.Office Executive
दोस्तों ADCA के बाद Office Executive के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए, अप्लाई करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। यदि आप 12th के बेस पर अप्लाई कर रहे हैं तो सैलरी आपकी थोड़ी कम होगी लेकिन वही अगर आप ग्रेजुएशन बेस पर अप्लाई करते हैं तो आपकी अच्छी सैलरी होगी और साथ ही अनुभव बढ़ाने पर सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
मुझे आशा है कि यह पोस्ट आप लोग के लिए मददगार साबित हुआ होगा। यदि आप या आपकी कोई रिलेटिव ADCA Course कर रखा है और वह जब की तलाश कर रहा है तो उसे यह पोस्ट जरूर शेयर करें।
Some Important Questions :
प्रश्न.1- ADCA के बाद अच्छी नौकरी कौन सी है?
उत्तर – ADCA करने के बाद पांच अच्छी नौकरियों का सकते हैं जिसमें-
- COMPUTER OPERATOR
- DATA ENTRY OPERATOR
- DTP OPERATOR
- HELP DESK OPERATOR
- OFFICE EXECUTIVE
प्रश्न.2- ADCA Course कितने साल में पूरा कर सकते हैं?
उत्तर – ADCA Course को 1 साल में पूरा कर सकते हैं लेकिन कुछ संस्थाएं ऐसी होती है जो इस कोर्स को 12 महीने में नौकर आकर 13 से 14 महीने में कंप्लीट करते हैं।
प्रश्न.3- ADCA करने के बाद कितनी सैलरी तक के नौकरी मिल सकती है?
उत्तर – इस कोर्स को करने के बाद आपको हजार से लेकर लाख तक की सैलरी वाले नौकरी मिल सकती है।