परिचय [Examwalah]
प्रिय विद्यार्थियों और अध्यापक गण आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। Examwalah वेबसाइट को बनाने का हमारा एक ही उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और उन लोगों तक अपनी जानकारी , ज्ञान, कला आदि को पहुंचा सके। आप लोगों के सपोर्ट और प्यार से हम आज आप तक पहुंच पाए हैं और अपने ज्ञान ,कला आदि को इतना फैला पाएं।
Examwalah.com वेबसाइट बनाने की आवश्यकता :
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनिया में जो भी चीज बनाई गई है मनुष्य के द्वारा वो किसी ना किसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए ही बनाई गई है। हम सभी जानते हैं की पढ़ाई हमारे लिए कितनी ज्यादा अहम रखती है। अच्छी पढ़ाई किए बिना हम अपने सपनों को बिल्कुल नहीं पूरा कर सकते हैं। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए Examwalah वेबसाइट को अपने बीच बनाया गया है। जहां इसलिए हम अपनी तरफ से जितना हो सके आपको best books के साथ-साथ best study tips की जानकारियां देने का प्रयास करते हैं। जिससे आप अच्छी जानकारी प्राप्त कर सके,और आप भविष्य में अपने सपने को पूरा कर सकें।
Examwalah.com से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
Examwalah ये हमारी वेबसाइट का टैगलाइन है। इस वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी। हमारा संकल्पना है कि आपतक अच्छी किताबों के जानकारियां बिलकुल आसानी से हिंदी भाषा में प्रस्तुत करे।
इस वेबसाइट को बनाने का हमारा यह उद्देश्य है कि हम कक्षा 6 से लेकर 12 तक या इससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थी को अच्छे किताब की जानकारी दें सकें तथा जो विद्यार्थी किताब खरीदने में सक्षम नहीं है उन्हें उनकी तैयारी के लिए पी.डी.एफ के रूप में किताब दे सके। जिससे कि कोई भी विद्यार्थी अपना तैयारी आसानी से कर सकें। और आप लोग यह सभी हमारे वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कॉम्पटीशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को भी हम अच्छी किताब और उनके पीडीएफ को आसानी से उन तक पहुंचाने का हमेशा प्रयास करते हैं। उसके लिए हमने Examwalah के नाम से ये वेबसाइट बनाई है आशा करते हैं कि जो हम आपको किताब से संबंधित जानकारियां देंगे या हमारे द्वारा दी गई पीडीएफ आप की तैयारी में काम आ सकती है।
अच्छे किताब की जानकारी तथा उनके पीडीएफ के टॉपिक के अलावा आपको best study tips, और मोटीवेशन से रिलेटेड जानकारी भी हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
Founder of Examwalah
मेरा नाम रजनीकांत है। मै Examwalah वेबसाइट का संस्थापक हूं। मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं। मैं अभी एक विद्यार्थी के रूप में अपना शिक्षा को ग्रहण कर रहा हूं। मैं शिक्षा से जुड़ी चीजे पढ़ने और लिखने मैं रुचि रखता हूं और मुझे अपनी ज्ञान को दूसरे लोगों तक पहुंचाना तथा हमेशा लोगों की मदद करना अच्छा लगता है।
हमारी टीम का अहम योगदान
Examwalah.com को बनाने में और जानकारियों को आप तक पहुंचाने में हमारी Team Members ने अहम भूमिका निभाई है। इसलिए ये ब्लॉग मेरा नहीं बल्कि हमारा है। हम सभी मिलकर इस ब्लॉग पर कार्य करते हैं।
Co-founder of Examwalah
हमारी Team Members एक भाई की तरह है और Examwalah वेबसाइट की co-founder भी है। इनकी सहायता से आज हम आप तक पहुंच पाए हैं। यह हमेशा एक भाई की तरह रहते हैं ,और हमेशा आप तक अच्छे जानकारियों को पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं। अतः यह हमारी Team Members एक Team Members ही नहीं है बल्कि Examwalah Website का co-founder भी है।