What is the right time to study, Padhne ka sahi samay kya hai. 

What is the right time to study. // Padhne ka sahi samay kya hai. 

दोस्तों इस पोस्ट में एक  Padhne ka sahi samay kya hai पर बात करने वाले हैं जो हर विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी है। वैसे तो कहते हैं कि अगर विद्यार्थी में पढ़ने का जुनून हो तो, ना तो जगह Important होती है ना ही समय, ऐसे विद्यार्थी कहीं भी, कभी भी पढ़ सकते हैं।

लेकिन एक सच तो यह भी है कि कई विद्यार्थी का सुबह में पढ़ना अच्छा लगता है तो कई विद्यार्थी को रात में पढ़ना अच्छा लगता है लेकिन दोस्तों पढ़ने के लिए ना तो समय देखना जरूरी है और ना ही जगह। 

आपने कई बार सोशल मीडिया पर या फिर न्यूज़ में देखा होगा कि कई विद्यार्थी Street light में बैठकर पढ़ाई करते हैं तो कई विद्यार्थी Railway Station पर बैठकर पढ़ाई करते हैं और वहां पढ़कर भी कई ऐसे विद्यार्थी कठिन से कठिन परीक्षा को पास कर जाते हैं। 

What is the right time to study. // Padhne ka sahi samay kya hai. 

 

इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि पढ़ने का सही समय क्या है,Padhne ka sahi samay kya hai और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि kaise padhai karni chahiye. तो चलिए आगे बढ़ते हैं। लेकिन उससे पहले यह जान ले कि इस पोस्ट में निम्न टॉपिक पर ही बात किया गया है।

  • कब पढ़ना चाहिए?
  • कहां पढ़ना चाहिए?
  • पढ़ते वक्त किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

उपर्युक्त दिए गए टॉपिक को यदि आप अपने जिंदगी में अपनाते हैं तो अच्छी पढ़ाई ही नहीं होगी बल्कि साथ ही ही साथ अपने जीवन में जो Achieve करने का सोचा है उन तमाम चीजों का आप आसानी से पा सकते हैं।

कब पढ़ना चाहिए? (When should one study?) 

दोस्तों जैसा कि मैं पहले ही आपको बताया है कि पढ़ने का कोई भी समय नहीं होता है बल्कि हर समय पढ़ने के लिए सही होता है और किसी वक्त पढ़ना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कब पढ़ने का समय मिल रहा है या फिर आपका मन कब पढ़ने में लगता है।

दरअसल कई विद्यार्थी को सुबह-सुबह पढ़ने में मन लगता है और इसके पीछे उनका तर्क होता है कि सुबह-सुबह शांति होती है और मन भी फ्रेश होता है जिससे ज्यादातर पड़ी हुई चीज याद रहती है। लेकिन कई विद्यार्थी का यह मानना है कि शाम को या रात को पढ़ना उन्हें पसंद है। 

लेकिन मेरा मानना है कि जब भी पढ़ें तो उस वक्त आपके दिमाग में पढ़ाई के अलावा कोई भी अन्य बात नहीं चलनी चाहिए। अगर आपका Focus केवल पढ़ाई पर होगा तो यकीन मनी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप सुबह में पढ़ रहे हैं या फिर शाम को पढ़ाई कर रहे हैं। 

कहां पढ़ना चाहिए? (Where should I study?) 

यह टॉपिक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ने के लिए महौल पढ़ाई जैसा चाहिए होता है। उचित व्यवस्था होना चाहिए, कोई परेशान करने वाला नहीं होना चाहिए।

लेकिन आपने न्यूज़ में या सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें कुछ विद्यार्थी Street Light में पढ़ाई करते दिखते हैं। कुछ विद्यार्थी। Railway Platform पर पढ़ाई करते दिखते हैं। हां यह भी सच है कि ऐसे विद्यार्थी को वो बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। जिनकी उन्हें जरूरत होती है। लेकिन फिर भी ना तो उनका हौसला टूटता है और ना ही पढ़ाई के प्रति उनका जुनून काम होता है।

इन तमाम वीडियो देखने के बाद इतना तो तय है की खास जगह पर ही बैठकर पढ़ाई करना जरूरी नहीं है। बस आपके मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो जंगल में भी रहकर पढ़ाई की जा सकती है।

 

पढ़ते वक्त किस बात का ध्यान रखना चाहिए? (What should be kept in mind while reading?)

पढ़ते वक्त भले ही समय और जगह को देखना जरूरी नहीं है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि यह छोटी-छोटी बातें ही विद्यार्थी का ध्यान भटकाती है और फिर उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। दोस्तों पढ़ते वक्त जिन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए उनमें, ध्यान भटकने वाली चीजों को खुद से दूर रखें, पढ़ते वक्त किसी से भी ना मिले।

लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि विद्यार्थी मोबाइल फोन अपने पास ही रखते हैं या फिर अपने सामने ही रखते हैं और उसमें भी Data को on रखते हैं। जो कि उनकी पढ़ाई में सबसे बड़ी बाधा है।

दरअसल पढ़ते वक्त अगर आप अपने मोबाइल को अपने पास रखते हैं तो उसमें Notification, दोस्तों के message या कुछ ऐसे भी call आएंगे जिसे Receive करना भी जरूरी नहीं है। यदि पढ़ते समय यह तमाम चीज होगी तो आपका ध्यान बार-बार पढ़ाई से हटेगा और आपकी पढ़ाई प्रभावित होगी।

दूसरी बात यह है कि पढ़ते वक्त किसी से भी ना मिले। दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि जब पढ़ रहे होते हैं इस समय आपके दोस्त या फिर रिश्तेदार आपसे मिलने चले आते हैं जिसकी वजह से पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है।अगर आप अपने जीवन में कुछ बनना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें इससे आपकी पढ़ाई का नुकसान होगा।

 

नोट- 

आशा है कि हमारे द्वारा पढ़ाई से संबंधित प्रस्तुत की गई बात आपको पसंद आई हो यदि अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।

Leave a Comment